SwadeshSwadesh

जूनियर इजीनियरों की हड़ताल का मुद्दा सदन में गूंजा

Update: 2016-03-05 00:00 GMT

अलीगढ़। रालोद विधान मण्डल दल के नेता ठा. दलवीर सिंह ने विधान सभा में जूनियर इजीनियरों की हड़ताल का मुद्दा रखते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार की वादाखिलाफी और अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के लगभग 25 हजार डिप्लोमा इंजीनियर्स नाराज होकर गत कई दिनों से हड़ताल पर जाने से प्रदेश के विभिन्न विकास कार्य बाधित हो रहे है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स के हड़ताल के कारण निर्माण निगम की ओर से बनाई जाने वाली महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, पुलिस मुख्यालय एवं हाईकोर्ट के नई बिल्ंिडग का निर्माण बन्द हो गया है। सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि डिप्लोम इजीनियर्स की ओर से हड़ताल पर चले जाने से कई महत्वपूर्ण विकास कार्य रूक गये है। इनके जल्द समाधान नहीं होने से सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरकार द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृतियां के समर्पण की स्थित उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण प्रदेश का विकास कई माह पीछे चला जायेगा। यह कि आगामी दिनों में विद्युत अभियन्ता भी हड़ताल में शामिल होने से प्रदेश की जनता को असुविधा हो सकती है। प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांग पर सरकार की ओर से कोई सकरात्मक कदम न उठाने से प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर्स काफी नाराज चल रहे है। जगह जगह धरना प्रदर्शन कर रहे है। तथा जेल भरो आन्दोलन की चेतावनी भी दे दी है।

Similar News