SwadeshSwadesh

भारत-पाक सीमा पर निक्की तवी नदी क्षेत्र में मिली सुरंग

Update: 2016-03-04 00:00 GMT

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू सेक्टर के निक्की तवी नदी क्षेत्र में एक सुरंग का पता लगाया है। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के बिल्कुल निकट है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि यह सुरंग पाकिस्तान की तरफ से शुरू होकर भारतीय भाग में जम्मू जिले में निकलती है। इस सुरंग का पता गुरूवार को उस वक्त लगा, जब बीएसएफ की एक टुकडी तवी नदी के संवेदनशील इलाके में गश्त कर रही थी।

फिलहाल अधिकारियों की एक टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि सुरंग का एक किनारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार कहां पर हो सकता है।  सुरंग मिलने के बाद बीएसएफ ने इलाके में चौकसी बढा दी है। बता दें कि वर्ष 2012 में जम्मूके सांभा जिले में जमीन से 25 फुट नीचे खोदी गई एक सुरंग मिली थी। वह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से 400 मीटर की दूरी पर थी। बाद में खुदाई करने पर मालूम हुआ कि पाकिस्तानी चौकी लंबियाल के निकट से इस सुरंग की खुदाई शुरू की गई थी।

लंबियाल चौकी अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से 80-100 गज की दूरी पर स्थित है। पाकिस्तानी सीमा में सुरंग की लंबाई करीब सौ मीटर थी। सुरंग में दो इंच मोटा ऑक्सीजन पाइप और क्लेंप भी मिले थे।

Similar News