मीरपुर | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बंग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर शाकिब अल हसन को कड़ी फटकार लगायी है। शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले के दौरान आउट होने के बाद निराशा में विकेट पर बल्ला मारा था, जिसके लिए उन्हें आईसीसी से फटकार मिली। हालांकि इस हरकत के तुरंत बाद शाकिब ने अंपायर से माफी भी मांग ली थी।
आईसीसी ने शाकिब को आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाया और मैच के बाद रेफरी जैफ क्रो ने उन्हें उनकी इस हरकत के लिये कड़ी फटकार लगाई। इस अपराध के दोषी पाए जाने पर अधिकतम सजा मैच फीस के 50 फीसदी तक जुर्माने की है। उल्लेखनीय है कि बंगलादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनायी है जहां छह मार्च को वह भारत से भिड़ेगा।