SwadeshSwadesh

पोलीथिन मुक्त कराने के बहाने कबाड़ का काम उजाडऩे का आरोप

Update: 2016-03-31 00:00 GMT

कबाड़ व्यापार करने वालों ने दी नगर निगम पर दस्तक

झांसी। झांसी नगर में कबाड़ खरीदकर शहर को साफ सुथरा व रखने वाले कबाड़ व्यापारियों ने आज नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होने कहा कि कबाड़ व्यापारियों के साथ साजिश के तहत बाहर की प्राइवेट कंपनी को आमंत्रित कर प्लास्टिक वेस्ट का नाम लेकर व पालीथिन मुक्त शहर बनाने के बहाने नगर निगम के कुछ अधिकारी प्राइवेट कंपनी का सहयोग कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि कबाड़ व्यापारी गरीब है तथा बड़ी मुश्किल में अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं। नगर निगम के कुछ अधिकारी कबाड़ व्यापारियों को उजाडऩे की साजिश में शामिल दिखाई देते हैं।
कबाड़ व्यापारी इस षडयंत्र का पर्दाफाश करेंगे व अपना व्यापार शांति पूर्वक करेंगे।

इस मौके पर प्रवीण शिवहरे, सुशील, मुन्ना खान, संतोष, मोनू रावत, बृजेंद्र रावत, पंकज यादव, आजाद, कमर खान, खमीर अहमद, सतीश खटीक, बृजेश खटीक, समेत करीब तीन सौ कबाड़ व्यापारी शामिल रहे।

Similar News