नई दिल्ली | दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा दो अप्रैल को एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तकें, डायरी और अन्य सामान लेने रामेश्वरम उनके घर जाएंगे। एपीजे अब्दुल कलाम के इस सामान को दो महीने तक दिल्ली विधानसभा में रखा जायेगा। लंबे समय से उनकी सभी वस्तुओं का संग्रहालय बनाने की मांग उठ रही है।
पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम न सिर्फ एक महान वैज्ञानिक, प्रेरणादायक नेता थे बल्कि अद्भुत इंसान भी थे। एपीजे अब्दुल कलाम का 83 साल की उम्र में गत 27 जुलाई 2015 को शिलॉन्ग में निधन हुआ था।