SwadeshSwadesh

ब्लैक मेलिंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

Update: 2016-03-27 00:00 GMT

हाथरस। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक अति आवश्यक बैठक सादाबाद गेट स्थित सिटी प्लाजा पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक बागला ने की। बैठक में प्रदेश मंत्री योगा पंडित तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोविन्द प्रसाद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

बैठक में वक्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा सर्राफा कारोबारियों पर थोपी जा रही एक्साइज ड्यूटी पर गहरा रोष प्रकट किया। साथ ही जिले में व्यापारियों के खिलाफ व्याप्त प्रतिकूल परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नाकाम है। व्यापारियों के खिलाफ हुई आपराधिक घटनाओं को वर्क आपट करने में पुलिस विफल रही है। इसके अतिरिक्त आरटीआई एक्टिविस्ट, समाजसेवी, मानवाधिकार कार्यकर्ता, आदि-आदि के नाम पर अनेकों ब्लैक मेलर खडे हो गये हैं जो व्यापारियों और उद्यमियों को अपना लक्ष्य बनाकर अवरोध खडे करते है। इससे व्यापारियों का मनोबल गिरता है और वे जिले से पलायन करने के लिए विवश हो रहे है।

इसी कारण हाथरस का विकास अवरूद्ध हो रहा है। शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक में मिलकर ऐसे ब्लैक मेलरों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष महेशचन्द्र शम्भू राना, नगराध्यक्ष पदम अग्रवाल, नगर महामंत्री राजकुमार वर्मा, अरून कुलश्रेष्ठ, ललतेश गुप्ता, मुरारीलाल वर्मा, दिनेश महरवाल, राजकुमार अग्रवाल अजीत अग्रवाल, सुनीलकांत शर्मा एड. आदि मौजूद थे।

Similar News