दतिया। मुझे बड़ी खुशी है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में अंत्योदय जैसे मेले लगवाकर जिले के प्रत्येक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं को आखिरी छोर तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेले लगवाकर लाभ पहुंचा रहे है। उक्त बात मंत्री डॉ. मिश्रा ने डाइट परिसर में आयोजित खंड स्तरीय अंत्योदय मेले के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने 34 करोड़ से अधिक राशि के हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में जिलाधीश मदन कुमार ने कहा कि आगामी 15 दिनों बाद एक मेला और लगाए जिसे हम स्नेह सरोकार के रूप में कहेंगे। इस मेले में परीक्षण करेंगे की जो दिव्यांग छूट गए हैं उन्हें भी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर निगम उपाध्यक्ष अवधेश नायक, डॉ. रामजी खरे, वीरसिंह यादव, डॉ. राजू त्यागी, जनपद पंचायत अध्यक्ष रीता यादव, श्रीमती कुमकुम रावत, कु. क्रांति राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन व हितग्राही उपस्थित रहे।