कॉल सेंटर के जरिये ठगी करने में 1 गिरफ्तार:बरामद

Update: 2016-03-23 00:00 GMT

हाथरस। नामी-गिरामी कम्पनियों के नाम से उनके ब्राण्डेड आयटमों की आड में ग्राहकों को गुमराह व धोखा देकर हजारों में नकली सामान भेजकर ठगी करने वाले कॉल सेंटरों पर अब पुलिस की कार्यवाही शुरू हो गई है और कोतवाली पुलिस ने आज ऐसे ही एक कॉल सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कॉल सेंटरों के धोखाधडी व फर्जीवाडे के बारे में कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथरस में चल रहे एक कॉल सेंटर द्वारा जनपद शाहजहांपुर के गांव धीमरपुर बांदा निवासी एक ग्राहक इंदरपाल सिंह पुत्र प्यारे सिंह को ब्राण्डेड कम्पनी के जूते व अन्य सामान का एक पार्सल साढे सात हजार रूपये में भेजा गया और ग्राहक ने जब पार्सल को लेकर देखा तो उसने अपने आपको ठगे जाने पर शिकायत यहां कोतवाली में की जिस पर कोतवाली पुलिस ने छानबीन कर उक्त कॉल सेंटर की तलाश कर आरोप को माल सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज शर्मा के मुताबिक कॉल सेंटर के संचालक राहुल भारद्वाज पुत्र राधारमन निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया है और कब्जे से नकली जूते व अन्य सामान, पार्सल आदि बरामद किये गये हैं।

 

Similar News