SwadeshSwadesh

बेल्जियम के ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर दो ब्लास्ट, 17 की मौत

Update: 2016-03-22 00:00 GMT


ब्रसेल्स। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स सीरियल बम धमाकों की वजह से दहल गई। जानकारी के अनुसार, ब्रसेल्‍स एयरपोर्ट पर आज दो बम धमाके हुए और एक धमाका मेट्रो स्‍टेशन के पास हुआ। इन धमाकों में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्‍य लोगों के घायल होने की खबर है।शुरूआती दौर में यह भी कहा जा सकता है कि यह आतंकी गतिविधि भी हो सकती है।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार दोपहर ब्रसेल्स के एयरपोर्ट पर एक के बाद एक धमाका हुआ। धमाके के बाद भगदड मच गई। लगातार हुए दो धमाकों में कई लोगों के मरने और घायल होने की खबर है। अभी अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। धमाके की वजह भी साफ नही हो पाई है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पेरिस हमले के मास्टर माइंड सालेद अब्दे सलाम को बेल्जियम से गिरफ्तार किया गया है। आतंकी ने पूछताछ में खुलासा किया था कि पेरिस में एयरपोर्ट को उडाने का प्लान आईएसआईएस ने बनाया था, लेकिन ऐन वक्त पर प्लान बदला गया था और पेरिस में एक के बाद कई धमाके किए गए थे। जानकारों सूत्रों की मानें तो मंगलवार को हुए धमाकों को भी आतंकी की गिरफ्तारी से जोडकर देखा जा रहा है।

Similar News