छुट्टी न मिलने से परेशान आरक्षक ने जहर निगला

Update: 2016-03-20 00:00 GMT

सेनानी पर लगाया पीडि़त करने का आरोप मामले की होगी विभागीय जांच

ग्वालियर। छुट्टी नही मिलने से परेशान 14 बटालियन के एक आरक्षक ने जहर खा लिया। कमांडेट कार्यालय के सामने जहर खाने का पता चलते ही आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की विभागीय जांच की जा रही है।

कम्पू थाना क्षेत्र स्थित 14 बटालियन में पदस्थ आरक्षक रमेशचंद मौर्य बीते रोज छुट्टी का आवेदन देने बटालियन सेनानी के पास गया था। पहले से ही काफी छुट्टी मनाने के कारण उसे पहले कम्पनी श्योपुर में ज्वाइन करने के लिए कहा गया। इसके बाद छुट्टी नही मिलने से परेशान आरक्षक रमेश चंद ने जहर निगल लिया। जहर खाने पर जब उसकी हालत खराब होने लगी तोउसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रहीहै। बताया गया है कि रमेश चंद मौर्य अभी हाल ही में डयूटी पर लौटा था और एक बार फिर छुट्टी का आवेदन देने वह सेनानी के पास गया था। उधर होली का त्यौहार होने के कारण डीजीपी के यहां से आदेश है कि किसी को छुट्टी नही दी जाए। जबकि रमेश का आरोप था कि 14 बटालियन कीसेनानी ईशा पंत उसे परेशान करर ही हैं और छुट्टी नही दे रही हैं। जहरखाने के मामले की विभागीय जांच की जा रही है।

शादी में छुट्टी लेने की दी थी सलाह
इस सम्बध में 14 बटालियन के प्रभारी सेनानी रियाज इकबाल का कहना है कि पहले से आरक्षक गैर हाजिर था उसे मैडम ने बेटी की शादी के समय छुट्टी लेने की सलाह दी थी और कहा था कि अपनी कम्पनी में जाकर पहले ज्वाइन करके आओ फिर छुट्टी ले लेना।

30 दिन का छुट्टी का आवेदन मंजूर है
रमेशचंद मौर्य ने बेटी की शादी के लिए 30 दिन की छुट्टी का आवेदन पहले से ही लगाकर रखा था, जिसे मंजूर भी कर लिया गया था लेकिन वह उस छुट्टी के अलावा और अवकाश मांग रहा था।

''आरक्षक रमेश चंद मौर्य के जहर खाने के बाद उसकी हालत में ंसुधार है। मामले की आतंरिेक विभागीय जांच की जा रही है।''

रियाज इकबाल
प्रभारी 14 बटालियन सेनानी

Similar News