SwadeshSwadesh

हो रही उपेक्षा, नहीं मिलती है सूचनाएं

Update: 2016-03-20 00:00 GMT

जिपं सदस्यों ने लगाया आरोप, सीईओ से शिकायत

गुना। जिला पंचायत में हमारी लगातार उपेक्षा हो रही है, हम चुने हुए जनप्रतिनिधि है, जिला पंचायत के सदस्य है, फिर भी न तो जिला पंचायत बैठकों की सूचना हमें दी जाती है और न अंत्योदय मेले सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी हमें मिल रही है। इस आशय की शिकायत जिला पंचायत सदस्यों ने जिपं सीईओ कैलाश वानखेड़े से की है।

लंबे समय से है आलम
जिपं सदस्य आज अपनी शिकायत को लेकर एकत्रित होकर सीईए जिपं कैलाश वानखेड़े के पास पहुँचे। इनमें महिला सदस्यों की संख्या सर्वाधिक रही। सदस्यों ने कहा कि यह पिछले लंबे समय से चल रहा है। 17 मार्च को जिला पंचायत की बैठक थी, जो बाद में स्थगित कर दी गई। इसकी कोई सूचना सदस्यों को नहीं दी गई। इसी तरह तहसील स्तर पर अंत्योदय मेले का आयोजन किया जा रहा है, किन्तु सदस्यों को इसकी सूचना नहीं दी जा रही है। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है।
प्रश्नोत्तरी भी नहीं मिल रही
उनके लिए शासन से मिलने वाली प्रश्रोत्तरी भी नहीं मिल रही है। इसके अलावा पालन प्रतिवेदन की जानकारी भी जिला पंचायत से उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

Similar News