SwadeshSwadesh

नगरवासियों को जाम के झाम से दिलाया जाए छुटकारा

Update: 2016-03-02 00:00 GMT

उरई। आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट में धरना सभा कर अपर जिलाधिकारी को संबोधित छह सूत्रीय जनसमस्याओं का मांग पत्र सौंपते हुये नगर में अतिक्रमण हटाकर लगने वाले जाम के झाम से नगरवासियों को निजात दिलाये जाने की मांग की।

 आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दीनदयाल काका ने धरना सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जनपद का किसान सूखा, अतिवृष्टि जैसी दैवीय आपदाओं की मार झेल रहा है। लेकिन किसानों को उनकी फसल के नुकसान का उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। प्रभावित किसानों को समय रहते मुआवजा न मिला तो पार्टी आंदोलन करने को विवश होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में अनेकों कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्माण स्थल पर कराये जा रहे कार्य के स्टीमेट को दर्शाने वाले बोर्ड अथवा फ्लैक्स लगवाये जायें।

समाज के ताने-बाने को झिन्न भिन्न करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जाये और उन्हेंसख्ती से कुचला जाये ताकि जिले में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे। इसी तरह से उरई नगर में प्रतिदिन अनेकों स्थानों पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिये बाजार से अतिक्रमण हटाया जाये साथ जो व्यक्ति पुन: अतिक्रमण करे उससे जुर्माना वसूला जाये। खस्ताहाल हो रही सड़कों को बचाने के लिये ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक लगायी जाये। श्री काका ने जनपद में अनेकों स्थानों पर अवैध मौरम कारोबार पर तत्काल रोक लगायी जाये। इस दौरान धर्मेन्द्र जाटव, मु. इलयास, रोहित यादव, कुलदीप चतुर्वेदी, जयशंकर निरंजन, जगदीश प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, काशीराम अहिरवार, डा. प्रियंक शर्मा, कुलदीप मिश्रा, लल्लू भुआ, राजकुमार, हिम्मत बहादुर सिंह, आदित्य वर्मा, अमरचंद्र प्रजापति, अनिल कुमार द्विवेदी, राजेश उपाध्याय सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News