SwadeshSwadesh

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी-ट्रंप के बीच काटे की टक्कर

Update: 2016-03-02 00:00 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट उम्मीदवारों के चयन के लिए वहां घमासान जारी है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए रिपब्लिक पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने कई राज्यों में जीतकर अपनी बढ़त बना ली है।

जानकारी के अनुसार 1as2 राज्यों में हुए मतदान में ट्रंप ने 6 राज्यों और क्लिंटन ने 7 राज्यों में जीत दर्ज की। ट्रंप अलबामा, अरकंसास, जार्जिया, मैसाचुसेट्स, टेनेसी और वर्जिनिया में जीते जबकि हिलेरी ने अलबामा, अरकंसास, जार्जिया, मैसाचुसेट्स, टिनेसी, टेक्सास और वर्जिनिया में जीत हासिल की। ओपनियन पोल के अनुसार ट्रंप को 12 में से अधिकतर राज्यों में आगे दिखाया जा रहा है, जिससे उनके विरोधी खेमे में चिंता बढ़ गई है।

ट्रंप के मैक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने, एक करोड़ 10 लाख अवैध शरणार्थियों को वापस भेजने और देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने के प्रस्तावों से रिपब्लिकन पार्टी के लिए नई मुसीबत है।

Similar News