SwadeshSwadesh

पासवर्ड बदलने के आसान टिप्स

Update: 2016-03-19 00:00 GMT


 

 

इन दिनों अधिकतर लोग जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। कभी-कभी कुछ कारणों से हम अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाते। उस वक्त ठीक यही रहता है कि तुरंत अपना पासवर्ड बदल लिया जाए। उसी तरह फेसबुक में भी यह समस्या आ सकती है। 

जीमेल

जीमेल में आप न सिर्फ जरूरी मेल देख या भेज पाते हैं, बल्कि कई साइट्स में लॉगइन करने के लिए भी जीमेल की जरूरत पड़ती है। इसलिए जीमेल का सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है।

जीमेल अकाउंट का पासवर्ड ऐसे बदलें-

जीमेल अकाउंट में प्रवेश करने के बाद आपको  "Need Help" दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा। आप इसे "Sign in" के नीचे ढूंढ़ सकते हैं। उसके बाद "I don’t know my password" क्लिक करें। अब आपको यहां जीमेल आईडी डालनी होगी।

अगर आप अपना पुराना पासवर्ड भूल गए हैं तो "I don’t know" पर क्लिक करें। इसके बाद अन्य ईमेल आईडी पर गूगल रीसेट लिंक भेजा जाएगा।

एड्रेस को एक्सेस न कर पाने की स्थिति में आपको अपनी पहचान की जांच करवानी होगी।

पासवर्ड चेंज  स्टेप्स

"Verify Your Identity" पर क्लिक करें और गूगल द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें। अगर आप सभी सवालों का सही जवाब दे देते हैं तो आप अपना पासवर्ड री सेट करने में सफल होंगे।

Similar News