बिरलानगर से इटावा जाना है तो ग्वालियर से लेना होगा टिकट

Update: 2016-03-17 00:00 GMT

रेलवे की लापरवाही, खामियाजा भुगत रहे हैं यात्री

अपडेट नहीं हुआ कम्प्यूटर

ग्वालियर। यदि आप बिरलानगर स्टेशन से भिंड-इटावा पैंसेजर के माध्यम से इटावा की यात्रा करना चाहते हैं तो यह समझ लें कि इसके लिए आपको इसके लिए ग्वालियर स्टेशन से ही टिकट लेना पड़ेगा। क्यों कि बिरलानगर पर आपको टिकट नहीं मिलेगा।

भले ही भिण्ड-इटावा के लिए ट्रेन शुरू कर दी गई हो लेकिन इसका सीधा लाभ बिरलानगर से इटावा तक की यात्रा करने वालों को नहीं मिल रहा। बताया जा रहा है कि यहां पर भिण्ड- इटावा पैंसेजर रुकती तो है लेकिन इसका टिकट लेने के लिए यात्रियों को ग्वालियर स्टेशन पर आना पड़ता है। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि इससे सम्बन्धित टिकट अभी दिल्ली से अपडेट नहीं हो सके हैं।

रोज दस से 15 यात्री पहुंचते हैं, टिकट लेने
बिरला नगर स्टेशन से इटावा तक की यात्रा करने के लिए गोले का मंदिर, डी.डी नगर, हजीरा सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों के लगभग 10 से 15 लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं, लेकिन जब वह टिकट के लिए खिड़की पर पहुंचते हैं, तो उन्हें टिकट नहीं मिलता। इसके चलते या तो वह बिना टिकट ही यात्रा करते हैं या फिर उन्हें टिकट लेने के लिए ग्वालियर स्टेशन पर आना पड़ता है। जिसमें उनका पैसा और समय दोनों ही बर्वाद होते हैं।

इनका कहना है

मुझे अभी ऐसी कोई सूचना नहीं हैं, और ना ही मेरे पास ऐसी कोई शिकायत आई है। आपने मुझे जानकारी दी है तो मैं पता लगाता हूं।

गिरीश कंचन, जनसम्पर्क अधिकारी

Similar News