SwadeshSwadesh

मेडिकल कालेज का बैंक खाता सील करने की तैयारी

Update: 2016-03-16 00:00 GMT

नगर निगम के गृहकर का करोड़ों है बकाया

झांसी। नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा सरकारी संस्थानों के लाखों रुपये के बकायेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जिस पर नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह के निर्देशानुसार सरकारी संस्थानों से वसूली तेजी से की जा रही है। इसके लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। लगभग 130 के करीब सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को नोटिस भी भेज दिये गए जिसमें कई बकायेदारों को वारंट भी जारी किया। लेकिन संस्थानों ने गृहकर जमा नहीं किया। हालांकि इस मामले में नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा बकाया वसूलने के लिए तैयारी तेज हो गई है।

झांसी मेडीकल कालेज का लगभग 12 करोड़ के करीब गृहकर बकाया था जिस पर नगर निगम की प्रक्रिया के अनुसार निरंतर नोटिस किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी गृहकर जमा नहीं किया। इस मामले में नगर निगम द्वारा झांसी मेडिकल कालेज का बैंक खाता सील कराने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह अन्य बकायेदारों पर भी कार्यवाही की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

Similar News