SwadeshSwadesh

पाकिस्तान में भारी बारिश, 60 से ज्यादा की मौत

Update: 2016-03-15 00:00 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हो रही मूसलाधार बारिश से लगभग 60 लोगों की मौत हो गई और वहीं चार लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने देश के अन्य हिस्सो को अपनी चपेट में लिया जिससे जनजीवन पूरी तरह ठप्प हो गया ।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मूसलाधार बारिश के कारण अलग-अलग प्रांतों में 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि बारिश प्रभावित इलाकों में 100 लोग घायल भी हुए हैं और 80 मकान पूरी तरह तबाह हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि भारी बारिश होने के कारण सडक़ संपर्क एवं संचार सेवाए पूरी तरह चरमरा गई हैं।

अधिकतर मौतें मकानों के ढ़हने के कारण हुई। इसके अलावा, दक्षिण पंजाब में गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की खबरें भी मिली हैं। अधिकतर इलाकों में में आज छिटपुट बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में अचानक बाढ़ आने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।

Similar News