मऊरानीपुर। गरौठा रोड पर रेलवे फाटक के पास बन रहे अंडर ब्रिज की मिटटी सड़क पर डाल देने से गुजर रहे वाहन पलट रहे हैं। तमाम आपे तथा दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर स्कूली छात्र, छात्राओं को लेकर वापिस धवाकर जाते समय आपे जैसी ही रेलवे क्रासिंग के पास डली मिटटी के ऊपर से गुजरी, देखते ही देखते आपे यूपी 93 टी 9383 पलट गयी। यह देख आसपास के लोगों ने आपे को सीधा किया।
उसमें सवार एक दर्जन बच्चे चोटिल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। रेलवे क्रासिंग के पास अंडरब्रिज की पड़ी यह मिटटी आज उस समय और घातक हो गयी। जब यह बरसात के कारण गीली हो गयी। जिस पर से गुजरने वाला हर कोई गिरता, उठता नजर आया। नईबस्ती स्थित विद्यालय की परीक्षा देने के बाद धवाकर निवासी आयुषी, शिवांगी, अंशु, अंजली, नृपेंद्र, अभय, सिद्घांत, रौनक, श्रृद्घा, वैष्णवी, हिमांशु आपे से दोपहर साढ़े ग्यारह बजे घर जाने के लिये रवाना हुये। यह आपे रेलवे क्रासिंग के पास पलट गयी। यह संयोग ही रहा कि स्कूली बच्चों को हल्की चोटें आयीं। सभी बच्चों का मऊरानीपुर अस्पताल में उपचार कराया गया।