SwadeshSwadesh

मैं भगोडा नहीं, अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हूं: माल्या

Update: 2016-03-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। बैंकों से हजारों करोड के कर्जदार विजय माल्या आज सुबह ट्वीट कर अपने विदेश जाने पर सफाई दी है। माल्या टि्वटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह भगोडे नहीं है। उन्होंने कहा कि वह एक अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हैं और अक्सर विदेश यात्राएं करते रहते हैं।

माल्या ने ट्वीट करके कहा, मैं भागा नहीं हूं, न मैं भगो़डा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हूं। विदेश आता-जाता रहता हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया में उन्हें जबरन फ्रेम किया जा रहा है। विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा, मैं एक सांसद हूं और मुझे कानून पर भरोसा है। हमारी कानून व्यवस्था मजबूत है और मैं उसका सम्मान करता हूं।

बता दें कि विजय माल्या के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 बैंकों का करीब 9,000 करो़ड रूपये बकाया है। किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद वो लोन की ये रकम चुकाने में नाकामयाब रहे। मामला लाइमलाइट में आने के बाद बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि बाद में जानकारी मिली कि माल्या 2 मार्च को ही देश से जा चुके हैं।

Similar News