SwadeshSwadesh

कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रदीप

Update: 2016-03-01 00:00 GMT

कासगंज। जिला कासगंज कैमिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के गठन के लिए सोमवार को चुनाव हुआ। अध्यक्ष और महामंत्री पदों के लिए दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने की वजह से दोनों पदों के लिए मतदान कराया गया। चुनाव प्रक्रिया शहर के नदरई गेट स्थित रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में हुई। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे से मतदान शुरू हो गया, जो दोपहर बाद तीन बजे तक जारी रहा। चुनाव कराने के लिए प्रदेश कमेटी से मनोज कुमार आए। जबकि निर्मल कुमार वाष्र्णेय मुख्य चुनाव अधिकारी और प्रदीप अग्रवाल व फखरूद्दीन अली अहमद चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी निर्मल कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि कासगंज जनपद की कैमिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के गठन के लिए सोमवार को चुनाव हुआ है।


 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप सिंह ने प्रतिद्वंदी सुधांशु सिंह को 144 वोटों से हराया। प्रदीप को 194 वोट मिले थे, जबकि सुधांशू को 50 मत मिले हैं। इसी तरह से महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार उर्फ टीटू को 127 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी संजय महाजन को 116 मत मिले। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप सिंह और महामंत्री प्रदीप कुमार टीटू को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया।

Similar News