SwadeshSwadesh

देश के 305 और गावों तक पहुंची बिजली

Update: 2016-03-01 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत गत सप्ताह देशभर में 305 गांवों में विद्युतीकरण किया गया है। विद्युत मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि 22 फरवरी से 28 फरवरी की अवधि के दौरान विद्युतीकृत किए गए गांवों में ओड़िशा के 53 गांव, झारखंड के 48 गांव, अरुणाचल प्रदेश में 44 गांव, बिहार में 42 गांव, छत्तीसगढ़ के 34 गांव, उत्तर प्रदेश के 34 गांव, राजस्थान के 25 गांव, असम के 14 गांव, मणिपुर के 10 गांव और मध्य प्रदेश का एक गांव शामिल है।


भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना के उद्देश्य से दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 20 नवंबर, 2014 को प्रारंभ की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था कि सरकार ने एक हजार दिन अर्थात एक मई 2018 तक देश के शेष 18,452 गांवों का भी विद्युतीकरण करने का निर्णय लिया है। मंत्रालय देश के हर गांव तक चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

Similar News