पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
श्योपुर। मामूली विवाद पर दबंगों ने एक राय होकर दलित परिवार पर हमला कर दिया,जिसमें मां सहित उसके तीन बेटे घायल हो गए। पुलिस ने दलित उत्पीडन के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सेसईपुरा सुधाकर तोमर ने बताया कि ग्राम अधवाडा में यादव परिवार की एक दुकान है,जिसमें वे नया निर्माण कार्य कर रहे हैं। मंगलवार की शाम को गांव के लालाराम आदिवासी पुत्र गिरवर आदिवासी 30 का राममूर्ति यादव से निर्माण कार्य को लेकर मुंहवाद हो गया था। तब तो मामला ऐसे-तैसे शांत हो गया,लेकिन रात में यादव परिवार के लोगों ने सामूहिक रूप से दलित लालाराम के घर पर लाठियों से हमला कर दिया,जिसमें खुद लालाराम सहित उसके भाई रमेश एवं बलराम तथा मां कीसोबाई घायल हो गईं। थाना प्रभारी श्री तोमर के अनुसार घायलों में वृद्ध महिला के सिर में चोटें हैं,इसलिए गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने फरियादी लालाराम की रिपोर्ट पर आरोपी रामलखन यादव,राममूर्ति यादव, अरविंद यादव, रामखिलाडी यादव, बारेलाल कुशवाह, भोले यादव,हुकुम यादव, कुबेर यादव के खिलाफ दलित उत्पीडन सहित विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।