अम्बेडकर परिसर होगा अधिवेशन स्थल का नाम

Update: 2016-02-03 00:00 GMT

विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन की तैयारियां पूरी


ग्वालियर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 48वां प्रांतीय अधिवेशन 5 से 7 फरवरी तक ग्वालियर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ग्वालियर में आयोजित होगा। आयोजकों ने अधिवेशन आयोजन परिसर को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिसर नाम दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांताध्यक्ष डॉ. नितेश शर्मा, प्रदेश मंत्री रोहिन राय, प्रांत संगठन मंत्री विजय अग्रवाल एवं महानगर मंत्री अङ्क्षकत राय ने प्रेसवार्ता में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश की वर्तमान स्थिति, प्रदेश की वर्तमान शैक्षिक स्थिति और प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों के किसानों के बच्चों की फीस सरकार से माफ कराने जैसे विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन सत्र 5 फरवरी को शाम 4 बजे होगा। 6 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेशभर से आ रहे छात्र-छात्राएं पंक्तिवद्ध होकर अनुशासन के साथ महारानी लक्ष्मीबाई शा.उ.महाविद्यालय से इंदरगंज, ऊंटपुल, दौलतगंज होती हुई महाराज बाड़े पर पहुंचेगी। यहां खुला अधिवेशन होगा, जिसे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्र नेता संबोधित करेंगे। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 1250 विद्यार्थी शामिल होंगे। अधिवेशन में पूरे प्रांत में चलने वाले रचनात्मक, आंदोलनात्मक, संगठनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। अधिवेशन स्थल पर शहीद स्मारक बनाया जाएगा तथा आकर्षक साज-सज्जा भी होगी। अधिवेशन में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा से सहमति मिल चुकी है। इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अम्बेकर उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के.एन.रघुनंदन पूरे अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।

Similar News