दूसरे दिन भी गांधी पार्क पर चली कार्रवाई
अशोकनगर | शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क चौराहे पर सोमवार को यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस कार्रवाई के तहत दुकानदारों द्वारा दुकानों के ऊपर किए गए टीनशेड को स्वयं ही हटना शुरू कर दिया था।
मंगलवार को यातायात पुलिस और नपा अमले ने गांधी पार्क चौराहे पहुंचकर अतिक्रमण से मुक्त हुए दुकानों के आगे के छज्जों को तोडऩे की कार्रवाई की। छज्जा तोडऩे की कार्रवाई करने के लिए दोपहर को नपा अमला एवं यातायात पुलिस चौराहे पर जेसीबी मशीन एवं अतिक्रमण हटाने के संसाधन लेकर पहुंची। चौराहे पर जेसीबी ने छज्जे तोडऩा शुरू किए। यातायात प्रभारी रणजीत सिंह द्वारा दुकानदारों को पूर्व हिदायत दी गई थी कि कोई भी दुकानदार दुकान की शटर के बाहर अपना सामान नही रखेगा और दुकान के ऊपरी छज्जे के बराबर ही नीचे का छज्जा रखा जाएगा। दुकानों के आगे बने 3-3 फिट के छज्जे को तोड़ दिया गया। वहीं अगले दिन की कार्रवाई के लिए भी लोगों को सूचित किया गया कि वे अपनी-अपनी दुकानों के आगे से सामान हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका इस दौरान सूबेदार अजयप्रताप सिंह, नपा राजस्व निरीक्षक शमशाद पठान सहित नपा स्टाफ मौजूद था।