SwadeshSwadesh

तीसरे दौर में पहुंची भारतीय टेबल टेनिस टीम

Update: 2016-02-29 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम ने सेामवार को विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई। इससे पहले भारतीय टीम ने रविवार को वियतनाम के खिलाफ जीत हासिल की थी जबकि सोमवार को उनकी भिड़ंत टर्की टीम के खिलाफ हुई।

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय पुरुष खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने पुरुष एकल के मुकाबले में इब्राहिम गुंडुज को 11-5, 11-5, 11-7 से हराया। दूसरे पुरुष एकल में भारतीय खिलाड़ी सौम्यजीत घोष ने अपनी लय को बनाते हुए टर्की के जेंसी मेंजे को 11-8, 11-6, 11-7 से शिकस्त दी। मुकाबले के दौरान पहला गेम हारने वाले राष्ट्रीय चैंपियन एंथनी अमलराज ने शानदार वापसी करते हुए अब्दुल्ला यिगेंलेर पर 11-3, 11-4, 11-6, 11-7 से जीत हासिल की। भारतीय पुरुष टीम मंगलवार को तीसरे दौर के मुकाबले नाइजीरिया टीम के खिलाफ खेलेगी।

दूसरी तरफ भारतीय महिला खिलाड़ी मौमा दास ने महिला एकल के मुकाबले में पहला गेम हारने के बाद प्यूर्टो रिको को 5-11, 11-2, 11-7, 11-9 से हराकार टीम की बढ़त 1-0 की। इसके बाद शामिनी ने मेलानी डायस को 12-10, 11-9, 7-11, 11-5 से हराकर टीम को बढ़त 2-0 किया। जबकि मधुरिका ने डेनियली रियोस को 11-4, 11-9, 11-7 को परास्त कर टीम की बढ़त 3-0 की। अपनी शानदार जीत से उत्साहित भारतीय महिला टीम मंगलवार को पुर्तगाल टीम के खिलाफ कोर्ट पर उतरेगी।

Similar News