SwadeshSwadesh

अप्रैल से अध्यापकों को छठवें वेतनमान का नगद भुगतान

Update: 2016-02-28 00:00 GMT

ग्वालियर। राज्य शासन ने अध्यापक संवर्ग को एक जनवरी 2016 से छठवां वेतनमान देने के आदेश जारी कर दिए हैं। अध्यापकों को नए वेतनमान का नगद भुगतान एक अप्रैल से मिलेगा। यानिकि मई माह के वेतन से यह राशि जुड़कर मिलेगी। इसका लाभ प्रदेश के लगभग 1.87 लाख अध्यापकों को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत गुरुवार को वित्त विभाग के सचिव को अध्यापक संवर्ग के छठवें वेतनमान के संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अंतिम निर्णय लिया और उसी दिन शाम को नगरीय प्रशासन और पंचायत विभाग ने आदेश जारी कर दिए।

इस आदेश के अनुसार अध्यापकों को एक जनवरी 2016 की एरियर्स राशि का भुगतान अगले वित्तीय वर्ष में किया जाएगा। हालांकि छठवें वेतनमान के अंतर्गत वेतन निर्धारण सम्बन्धी निर्देशों के लिए अध्यापकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। यह निर्देश वित्त विभाग की सहमति से बाद में जारी किए जाएंगे। इस वजह से अभी यह गणित बैठाना मुश्किल है कि किस फार्मूले के तहत वेतनमान दिया जा रहा है।

Similar News