SwadeshSwadesh

जंगली जानवरों से परेशान किसान

Update: 2016-02-27 00:00 GMT

मऊरानीपुर। किसान का जीवन हर  वक्त, जोखिम, खतरों से भरा पड़ा है। जहां एक ओर दैवीय प्रकोप व इंद्र देवता के रूष्टï हो जाने से क्षेत्र में सूखा के चलते खेतों में गिनी, चुनी कीमतें फसलें पानी के अभाव मेें सूखने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर अन्ना प्रथा, जंगली जानवरों की रखवाली में किसान अपनी जान जोखिम में डालकर नींद, आराम, घर से दूर खेतों पर दिन, रात रखवाली कर रहे हैं, अब उन्हें खतरनाक जंगली जानवर भी परेशान करने लगे हैं। बीती रात ग्राम  जलालपुरा, रूपाधमना, मेढकी, दुर्गापुर के ग्रामीणों को खतरनाक लकडबग्गे ने जीना हराम कर दिया।

किसान मशाल जलाकर रातों-रात लकडबग्घे से अपनी जान दांव पर लगाकर खेतों पर डटे हैं। मेढकी निवासी मनमोहन आर्य, भदोरी श्रीवास, नंदकिशोर, कल्लू, मोहनलाल, वनमाली, मुल्ले रायकवार जलालपुरा निवासी  बसंते, गनेश, रामखिलोनी, फुंदन पाल, चिनू कुशवाहा, मन्नू, लालाराम, चूडू यादव, कैलाश  रूपाधमना निवासी अर्जुन यादव, पप्पू यादव, जुम्मन खां, धनीराम, रामकुमार पटेल, बाबा यादव,  जगदीश यादव, हीरा कुशवाहा ने बताया खेतों में रखवाली के समय विचरण कर रहे इस खंूखार लकडबग्घे से किसान बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों सहित अमृत वर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों से उसे पकड़कर किसानों को भयमुक्त करने की मांग की।

Similar News