SwadeshSwadesh

अमरनाथ जाने वालों का होगा चैकअप

Update: 2016-02-27 00:00 GMT

हाथरस। जन भावनाओं की कद्र करते हुए पहले उ.प्र. सरकार व केन्द्र सरकार के अब रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने रेल बजट में तालाब चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है साथ ही अब अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों का अब स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उन्हें अलीगढ नहीं जाना पडेगा और ना ही परेशान होना पडेगा। उनका स्वास्थ्य परीक्षण अब हाथरस में ही होगा।


यूनीवर्सल हृयूमैन राइट्स काउंसिल जिला कार्यकारिणी की एक अति आवश्यक बैठक आज जिला अध्यक्ष विमलेश बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए विमलेश बंसल ने कहा कि संगठन द्वारा तालाब चौराहे पर ओवरब्रिज की समस्या को लेकर सभी के संयुक्त प्रयासों से चलाया गया विशाल हस्ताक्षर अभियान सार्थक सिद्ध हुआ है। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जो जन आन्दोलन खडा हो रहा था उसी के प्रभाव से प्रशासनिक मशीनरी व जन प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली में तेजी आयी और सभी ने शासन में पैरवी शुरू कर दी और आज सब तरफ से ओवरब्रिज का रास्ता साफ हो गया।बैठक का संचालन करते हुए जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया ने कहा कि गत वर्ष अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों को अपना स्वास्थ्य परीक्षण अलीगढ से कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पडा था। रिश्वत भी देवी पडी थी। कई शिव भक्त इस परेशानी की वजह से यात्रा पर नहीं गये। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए काउंसिल का एक प्रतिनिधि मण्डल गत 8 फरवरी को जिलाधिकारी से मिला और पूरा प्रकरण सामने रखा। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएमओ को व उन्होंने सीएमएस को बोर्ड गठन के दिशा निर्देश जारी कर दिये।

Similar News