SwadeshSwadesh

साकार होगा गरीबों का अपने घर का सपना

Update: 2016-02-26 00:00 GMT

कल आएंगे मुख्यमंत्री, सौंपेंगे घरों की चाबी

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 फरवरी शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान श्री चौहान गेंड़ेवाली सड़क स्थित बकरा मंडी में नगर निगम द्वारा आईएचएसडीपी योजना के तहत बनाए गए आवासों का लोकार्पण करने के साथ इन आवासों की चाबी चयनित हितग्राहियों को सौंपकर उनका अपने घर का सपना साकार करेंगे।


महापौर विवेक शेजवलकर ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री के 'वर्ष 2022 तक सबके पास हो अपना घर के सपने को साकार करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत 84.42 करोड़ की लागत से पांच स्थानों पर कुल 3328 आवास बनाए जा रहे हैं, जिसमें सुरेश नगर में 576, गुढ़ी ऊपर 512, सागरताल पर 1024, सिंधिया नगर में 1088 एवं बकरा मंडी में 128 आवासों का निर्माण किया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा योजनांतर्गत शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप विभिन्न चरणों में 2088 हितग्राहियों का चयन किया जाकर आवासों के पट्टे दिए गए हैं, जिनमें नगर निगम द्वारा प्रत्येक आवास में विद्युत कनेक्शन एवं नल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रत्येक आवास लगभग 303 वर्गफीट का है, जिसमें दो कमरे, शौचालय, बाथरूम एवं किचिन शामिल है।

Similar News