आवागमन के साधन न होने से परीक्षार्थियों को उठानी पड़ेगी परेशानी
मुरैना/सुमावली। शासकीय हायर सेकेण्डरी सकूल सुमावली के हाईस्कूल व इंटर के नियमित सैकड़ों छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र 20 किमी दूर बिलगांव में बनाया गया है, जबकि प्राइवेट छात्रों का परीक्षा केन्द्र सुमावली में ही बनाया गया है।
जौरा के पास बिलगांव में बनाये गये परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिसे सुमावली से आवागमन के साधन ना होने तथा परीक्षा केन्द्र के पास धर्मशाला व होटल नही होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी तथा परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिये छात्रों को प्रतिदिन 100 रु. किराया अदा करना पड़ेगा।
माशिम बोर्ड परीक्षा में सुमावली के शासकीय विद्यालय के हाईस्कूल के 10 छात्र व 66 छात्राएं तथा हायर सेकेण्डरी में 21 छात्राएं व 49 छात्र कुल 217 नियमित छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिये गांव से 20 किमी बिलगांव परीक्षा केन्द्र पर शामिल होंगे। सुमावली से परीक्षा केन्द्र बिलगांव तक पहुंचने के लिए छात्रों को पहले मुरैना तथा मुरैना से बिलगांव तथा सुमावली से जौरा तथा जौरा से बिलगांव परीक्षा केन्द्र तक जाना पड़ेगा जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
सुमावली से बिलगांव तक सीधा आवागमन का साधन नही होने से छात्रों के सामने काफी परेशानी आ रही है। परीक्षा केन्द्र की अधिक दूरी होने पर छात्र-छात्राओं सहित परिजनों से सुमावली में मिडिल स्कूल में पर्याप्त भवन होने पर परीक्षा केन्द्र नही बनाया जाने की कलेक्टर से मांग की है।