SwadeshSwadesh

रोटियों सहित साइकिल ले उड़े चोर

Update: 2016-02-25 00:00 GMT

मऊरानीपुर। किसानों का हर कदम मुसीबतों एवं जोखिम से भरा है। आज राहत राशि की चेक सही कराने आये बुखारा निवासी किसान की साइकिल तहसील से चोर उठा ले गए।

साइकिल में बंधी रोटियां भी वह अपने साथ ले गए। बुखारा निवासी मोहनलाल पुत्र मसलती को सूखा राहत  अनुदान की चेक 24 दिसंबर को लगभग 6200 रूपए की जारी की गयी थी। शब्दों के स्थान पर लिखे रूपयों में ओवरराइटिंग हो जाने के कारण स्टेट  बैंक ने यह चेक  खाते में जमा नहीं की। जिसके चलते मजदूर  मोहनलाल इस  चेक को सही कराने साइकिल से मऊरानीपुर तहसील आया। साइकिल में रोटियां रखी हुयीं थीं, वह तहसीलदार से चेक सही कराने के बाद वापिस बाहर लौटा, तो उसकी साइकिल चोरी हो  चुकी थी। वह सारे दिन साइकिल को  खोजता रहा। उसने मय रोटियों के साइकिल चोरी होने की जानकारी तहसीलदार व एसडीएम को दी। आखिर में वह मायूस होकर भूखा पेट पैदल घर की ओर रवाना हो गया।



Similar News