सानिया-हिंगिस की जोड़ी कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Update: 2016-02-24 00:00 GMT

दोहा। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने लगातार 41वीं जीत दर्ज की है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीन की यि-फान झू और साईसाई झेंग कोहराकर डब्ल्यूटीए कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने एक घंटे 24 मिनट के संघर्ष के बाद चीनी जोड़ी को 6-4, 4-6, 10-4 से हराया। सानिया-हिंगिस को इस 2818000 डॉलर इनामी राशि के टूर्नामेंट के पहले दौर में बाय मिला था। सानिया-हिंगिस ने कुल 13 खिताब जीते है जिनमें से चार खिताब उन्होंने इस वर्ष हासिल किए।

इन दोनों ने इस वर्ष ब्रिस्बेन और सिडनी में खिताबी सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में सेंट पीटर्सबर्ग टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के पहले सानिया ने यहां थोड़ा समय निकालकर डीपीएस स्कूल का निरीक्षण किया और वहां के बच्चों से चर्चा की।

Similar News