ग्वालियर। म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी कभी बढ़ा-चढ़ाकर बिल भेजकर तो कभी संधारण और निर्माण कार्य के बहाने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार पांच-पांच घण्टे तक बिजली कटौती करके उपभोक्ताओं को आए दिन बिजली के झटके पर झटके दे रही है।
बिजली कम्पनी द्वारा आर-एपीडीआरपी योजना के अंतर्गत शहर में विद्युत सुधार कार्यों पर करोड़ों खर्च कर दिए गए। इसके बाद गर्मियों के दिनों में आए दिन पांच से छह घण्टे तक लगातार बिजली कटौती कर संधारण कार्य चला। यह सिलसिला सर्दी के दिनों में भी जारी रहा और वर्तमान में भी जारी है। बावजूद इसके बिजली कम्पनी 24 घण्टे बिजली देने की डींगें हांकती नहीं थकती। बात बिजली कटौती तक ही सीमित होती तो भी राहत होती, लेकिन बिजली कम्पनी अपना वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए मनमाने बिल थमाकर उपभोक्ताओं की मुसीबत भी बढ़ा रही है। हालत यह है कि बिजली कम्पनी में ज्यूपीटर कम्पनी की ओर से रखे गए मीटर रीडर घर बैठे ही गलत रीडिंग दर्ज कर रहे हैं तो बिजली कम्पनी भी नियमों को ताक पर रखकर उपभोक्ताओं को रीडिंग के साथ आकलित खपत लगाकर बिल भेज रही है। ऐसे उपभोक्ता क्षेत्रीय कार्यालयों से लेकर मुख्यालय रोशनीघर तक चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत सुनने के लिए अधिकारी तैयार नहीं हैं। हालांकि ऐसे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण करने के लिए बिजली कम्पनी में उपभोक्ता फोरम गठित है, लेकिन यह फोरम एक से दो माह में एक बार बैठता है और शिकायत दर्ज होने के बाद उसके निराकरण में महीनों लग जाते हैं। ऐसे में उपभोक्ता परेशानियों से बचने के लिए थमाया गया मनमाना बिल अदा करने में ही अपनी भलाई समझते हैं। इस तरह बिजली कम्पनी उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली करके अपना राजस्व बढ़ाने में लगी हुई है।
आज इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
बिजली कम्पनी 24 फरवरी बुधवार को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक 33 के.व्ही. कार्मल कॉन्वेंट विद्युत फीडर पर अति आवश्यक निर्माण कार्य कराएगी। इस दौरान फूलबाग, सेन्टर पॉइंट, दीनदयाल मॉल, कार्मल कॉन्वेन्ट स्कूल, गंगवाल फैक्ट्री, कर्नल साहब की ड्योड़ी, के्रसर कॉलोनी, जीवाजीगंज, सूबे की गोठ, राम मंदिर, कैलाश टॉकीज, नई सड़क, फालका बाजार, गेंड़े वाली सड़क, रामकुई, बृज विहार कॉलोनी, शिन्दे की छावनी, छप्पर वाला पुल, रमाबाग कॉलोनी, नौगजा रोड, खल्लासी पुरा, लक्ष्मी होटल, भारत टॉकीज रोड, एमएलबी रोड, घोसीपुरा, कमल सिंह का बाग, बावन पायगा, साठे की गोठ, नाला किनारे वाला क्षेत्र, लक्ष्मण तलैया, पारदी मोहल्ला, अलीजा बाग कॉलोनी, डलिया वाला मोहल्ला, अठ पहलू अखाड़ा, होटल ऊषा किरण पैलेस, स्वदेश प्रेस, साकेत नगर, यादव टॉकीज के पीछे वाला क्षेत्र, ऊदाजी की पायगा, कैंथ वाली गली आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसी दिन दोपहर 12 से 2 बजे तक 33 के.व्ही. महाराजपुरा एवं दीनदयाल नगर विद्युत फीडरों पर भी निर्माण व संधारण कार्य कराया जाएगा। इस दौरान दीनदयाल नगर सेक्टर ए से जी तक, बीएसएफ कॉलोनी, आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम, कुंज विहार, समर्थ नगर, भगत सिंह नगर, पिन्टो पार्क, हनुमान नगर, जडेरुआ, रणधीर कॉलोनी, सेनिक कॉलोनी, आर.जे. पुरम, वायु नगर, कवि नगर, सुखराम कॉलोनी, नारायण विहार आदि क्षेत्रों के अलावा उच्चदाब उपभोक्ता बी.पी. फूड, सनअल्ट्रा, एयरपोर्ट, रेलवे इंस्टीट्यूट, आदित्याज होटल आदि की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।