एसपी ने पैदल किया शहर में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये पैदल गश्त के निर्देश का अनुपालन में बीती शाम पुलिस अधीक्षक मो. इमरान सहित 41 टीमें सड़कों पर अपने-अपने क्षेत्रों मे पैदल गश्त करते नजर आये। इस दौरान पुलिस आधीक्षक ने आमनागरिकों से बात की, यही नहीं भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक के पैदल गश्त व उनके द्वारा लोगों से संवाद करने से नागरिक काफी खुश नजर आये। तो वहीं पुलिस को पैदल देख लोगों में हड़कम्प भी मचा रहा और आखिर जो पुलिसकर्मी मोटरसाईकिलों व चार पहिया वाहनों में सवार नजर आते थे आज वही पुलिसकर्मी बाजार में घूमते नजर आ रहे है। शनिवार को शाम पांच बजे पुलिस अधीक्षक मो. इमरान अचानक तुवन चौराहे पर पहुंचे और अपनी गाड़ी रख पैदल ही पुलिस कर्मियों के साथ घंटाघर की ओर गश्त करने के लिए चल दिये।
इस दौरान वह पुराने तहसील चौराहे पर स्थित एक मोबाईल की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से संवाद किया, इसके बाद वह घंटाघर पहुंचे जहंा पर उन्होंने देंखा कि कुछ लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वनवे का नियम तोड़ रहे है, जिस पर उन्होंने दो वाहन चालकों को रोककर कड़ी चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये। इसके बाद घंटाघर के पास स्थित एक मोल के बाहर सड़क पर खड़े मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में मोल संचालक को बुलाकर निर्देश दिये गये कि वह सड़क पर ग्राहकों को वाहन नहीं खड़े करने के निर्देश दिये। इसके बाद वह सावकर चौक पहुंचे और उन्होंने वनवे मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ यातायात प्रभारी निरीक्षक नीरज दीक्षित, सर्वेलांस टीम प्रभारी देवी सिंह, चौकी इंचार्ज सदर महेश कुमार, पेशगार हाकिम सिंह, सूर्यवली सिंह आदि उपस्थित रहे। इधर अपर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कस्बा तालबेहट में पैदल गश्त किया। इस दौरान उनके साथ तालबेहट कोतवाल जितेन्द्र सिंह चन्देल आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सदर ओमकार सिंह ने तुवन चौराहे से स्टेशन तक पैदल गश्त किया, तो वहीं महिला थाना अध्यक्ष रचना राजपूत ने तुवन मन्दिर के आस-पास गश्त कर महिलाओं से संवाद किया, तालबेहट, महरौनी, नाराहट सहित सभी थानाध्यक्षों, चौकी इंचार्जों सहित 41 टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से संवाद किया।