पेट्रोल पम्प से लुटेरों ने 45 हजार लूटे

Update: 2016-02-21 00:00 GMT

आठ नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

उरई। जिले में लूट की घटनाएं रोकने में पुलिस नाकाम दिख रही है। अभी तक रोड होल्डप जैसी लूट की घटनाएं लोगों के साथ घट रही थी लेकिन आज सुबह नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर धावा बोलकर कैशियर से 45 हजार रुपये लूट कर भाग गये।


कोतवाली उरई क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के पास भाजपा नेता कौशलकिशोर पनियार का पेट्रोल पम्प था आज सुबह साढे चार बजे करीब आठ नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर धावा बोला और  पेट्रोल पम्प पर बैठे कैशियर संतोष तिवारी को गनप्वाइंट पर लेकर 45 हजार नगद लूट कर ले गये। मोटर साइकिलों से पेट्रोल पम्प आए सभी बदमाश मुंह पर सफेद कपड़े बांधे हुए थे इस घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची, अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद खां, सिओ सिटी डा. जंगबहादुर सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

 

उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही उरई झांसी हाईवे पर एट कस्बे के विरासनी मोड़ पर कानपुर के व्यापारी अब्दुल अजीज सेअज्ञात बदमाश साढे नौ लाख रुपये लूटकर भाग गये थे। इस घटना में बदमाशोंने व्यापारी को मारपीट कर घालय भी कर दिया था। छह माह पूर्व  भाजपा नेता व  पूर्व कस्टम कमिश्नर चौधरी शंभू दयाल के पेट्रोल पम्प से कैश लेकर जमा करने जा रहे लोगों को बोलेरो सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर कुचल दिया था और करीब 15 लाख रुपये लूट ले गये थे। इसी तरह फैक्ट्री ऐरिया क्षेत्र में बुंदेलखंड आटो मोबाइल के कैशियर संजीव कुमार मिर्जा मंडी कालपी को स्कार्पियों सवार दो बदमाशों ने लाखों की लूट की थी। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस के द्वारा कथित रूप से इन लूटों के खुलासे में आज तक मुख्य सरगना नही पकड़ा गया। आज की लूट ने पुलिस गश्त की पोल दी है।

 

 

Similar News