जीडीए की जनसुनवाई में आए एक दर्जन आवेदन

Update: 2016-02-18 00:00 GMT

मौके पर ही किया कई समस्याओं का निराकरण

ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को आयोजित की गई जनसुनवाई में एक दर्जन हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी एवं सीईओ सुरेश कुमार ने हितग्राहियों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए नामांतरण से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया।
शताब्दीपुरम में विकसित हो रही अनिल भाटिया ड्यूप्लेक्स आवासीय योजना के हितग्राहियों को अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि उक्त योजना के मद में पूर्ण राशि जमा करा चुके प्रथम हितग्राहियों को प्राधिकरण शीघ्र ही आवासों का आधिपत्य सौंपेगा।
 जनसुनवाई में अधीक्षण यंत्री य.एस. मिश्रा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधाकर खेडकर, सुभाष सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Similar News