सहावर में घटतौली कर हो रहा है सिलेंडरों का वितरण

Update: 2016-02-17 00:00 GMT

कासगंज। कस्बा सहावर में एकमात्र गैस ऐजेन्सी श्रीराम जी इन्डैन गैस एजेंसीं संचांिलत है । संचालक द्वारा मनमाने तरीके से घटतौली कर सिलेंडरों का वितरण किया जाता है  उपभोक्ताओ  द्वारा घटतौली की शिकायत करने पर एजेंसी पर नियुक्त कर्मी उपभोक्ताओ  के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं  कस्बा में उपभोक्ताओं को एक माह पूर्व की गई बुकिंग पर भी सिलेंडर नहीँ मिल पा रहा है । मौजूदा समय में प्रशासन की मिली भगत के चलते संचालक द्वारा उपभोक्ताओं का घोर शोषण किया जा रहा है । इन दिनों कस्बा में गैस की बेहद किल्लत बनी हुई है कस्बा में गैस सिलेंडर खुलेआम आठ सौ रूपये से लेकर 900 रूपये तक बेचा जा रहा है । एजेंसी के गोदाम पर लगे काँटे से घटतौली किया जाना आम बात है । गोदाम पर सिलेंडर पूरा तौल कर दिया जाता है  अन्य स्थान पर वही सिलेंडर तौलने पर 1 किलो से लेकर 2 किलो तक कम निकलता है । एजेंसी संचालक की दबंगई के चलते उपभोक्ता शिकायत तक करने से डरते हैं । उपभोक्ताओं को बुकिंग के 1 माह बाद तक गैस नहीँ मिल पा रही है, मिलती भी है तो वह काफी मात्रा में कम दी जाती है । उपभोक्ता आजाद मुहम्मद , जाकिर हुसैन, वारिस अंसारी, रिहान मुहम्मद, कुलदीप कुमार, महेशचंद आदि ने जिलाधिकारी से घटतौली की जाँच कराकर एजेंसी के विरुध्द कार्यवाही किये जाने की माँग की है ।

Similar News