'आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य समय पर हो

Update: 2016-02-14 00:00 GMT

सुपरवाइजर आंगनबाड़ी के माध्यम से सुविधाएं दें: जिलाधीश, विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड। क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान की दिशा में काम कर रही है। इस दिशा में कई योजनाएं और कार्यक्रम महिलाओं के हित में संचालित किए जा रहे है। इसलिए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य समय पर कराया जाकर आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को आधुनिक सुविधायुक्त व्यवस्थाएं दी जाएं। वे आज कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सभी सुविधाएं आने वाली शिशुओं को मुहैया कराई जाएं। इस दिशा में नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराए जाएं।
जिलाधीश इलैया राजा टी ने बैठक में बताया कि भिण्ड जिले में 41 आंगनबाडिय़ों को माडल आंगनबाड़ी बनाने की पहल की जा रही है। साथ ही अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला एवं बाल विकास के अमले द्वारा सुविधाएं देने की पहल जारी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी महिला बाल विकास से लिंक किया जाकर आंगनबाड़ी में आने वाले शिशुओं को सभी प्रकार की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की पहल की जा रही है।
जिला पंचायत के सीईओ प्रवीण सिंह ने कहा कि आंगनबाडिय़ों के माध्यम से शिशुओं को सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जाएंंगे। साथ ही चयनित मॉडल 41 आंगनबाडिय़ों के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया प्रदान करने की पहल जारी रहेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना बौहरे एवं सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा ने बैठक में विभागीय जानकारी प्रदान करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए।
बैठक में जिलाधीश इलैया राजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह, एसडीएम बीबी अग्निहोत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास
श्रीमती कल्पना बौहरे, सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा, जिले के सीडीपीओ और सुपरवाइजर उपस्थित थीं।

Similar News