सीरिया से खत्म होगी बशर अल-असद की सत्ता

Update: 2016-02-13 00:00 GMT

बर्लिन। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबैर का सीधे शब्दों में कहना है कि बशर अल-असद की सत्ता अब ज्यादा दिन चलनेवाली नहीं है। सीरिया के राष्ट्रपति असद आगे लम्बे समय तक सत्ता में बने नहीं रह सकते हैं।
सऊदी अरब विदेश मंत्री अदेल अल-जुबैर की ओर से यह बात एक जर्मन अखबार में दिए गए अपने साक्षात्कार के दौरान कही गई है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों रूस का जिस तरह सीरिया में हस्तक्षेप बढ़ा है और रूस के एक के बाद एक हवाई एवं मिसाईल हमले हो रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सत्ता के कुछ ही दिन के मेहमान हैं।
जुबैर का कहना है कि श्री असद को सत्ता से बेदखल होने में लगभग तीन महीने , छह महीना अथवा कुछ ज्यादा एक साल से लेकर तीन साल तक लग सकते हैं, पर उन्हें सीरिया की जिम्मेदारी से मुक्त होना होगा तभी सीरिया में कुछ बहाल हो सकती है।

Similar News