SwadeshSwadesh

सौर्य ऊर्जा युक्त होंगे प्रदेश के सरकारी भवन व कार्यालय

Update: 2016-12-09 00:00 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी भवन अब सोलर पॉवर प्लांट से लेश होंगे। इसके लिए मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन के निवास पर मध्य प्रदेश ऊर्जा निगम और राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट एन्ड गाइड के बीच करार किया गया है। करार के दौरान जानकारी दी गई कि बीएसजी भोपाल में प्रस्तावित फोटोवोल्टेइक पॉवर संयंत्र की स्थापना रेस्को मॉडल के अंतर्गत किया जाएगा।

इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिये ऊर्जा विकास निगम अनुदान उपलब्ध कराएगा। इस परियोजना में उस संस्थान का व्यय नहीं होगा जिसके भवन पर सोलर पॉवर प्लांट लगाया जाएगा। इस परियोजना की शुरुआत में जिलाधिकारी कार्यालय, बीएसएनएल कार्यालय, नगर निगम कार्यालय जैसी बड़ी इमारतें शामिल है। मध्यप्रदेश ऊर्जा निगम अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया और मंत्री पारस जैन का कहना है किए इस करार के बाद प्रदेश में बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही बिल में कमी आएगी साथ ही इस कदम से वित्तीय लाभ भी अर्जित होगा।




Similar News