10 दिसंबर से रेल, मेट्रो और बसों में नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

Update: 2016-12-08 00:00 GMT

नई दिल्ली | सरकार ने रेलवे, मेट्रो रेल और ट्रेन में 500 रुपये के पुराने नोटों के प्रचलन की अवधि कम कर दी है और अब यह 10 दिसंबर से नहीं चलेंगे।

पहले जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यूटिलिटी बिलों के भुगतान के साथ ही रेलवे के टिकट काउंटरों के साथ ही राज्य परिवहन निगमों की बसों में और मेट्रो ट्रेनों में 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोटों के उपयोग किये जा सकते थे लेकिन आज जारी ई अधिसूचना में अब ट्रेन टिकट, मेट्रो और सरकारी बसों में इस अवधि को कम कर 10 दिसंबर कर दी गयी है।

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के आउटलेटों के साथ ही हवाई अड्डो पर विमानों की टिकट खरीद के लिए 500 रुपये के पुराने नोटों से भुगतान को तीन दिसंबर से बंद कर चुकी है।

सरकार ने गत आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 रुपये और एक हजार रुपये के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया था और कुछ विशेष स्थानों पर इसके उपयोग की छूट दी थी। हालांकि इसमें अब तक कई बार संशोधन किये जा चुके हैं और अभी कुछ सेवाओं के लिए 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोटों के उपयोग की छूट है।

वहीं नोटबंदी पर विपक्ष के हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टि्वटर के जरिये अपनी बात रखते हुए कहा थोड़े समय के कष्ट से लंबे समय तक लाभ का रास्ता बनेगा। मोदी ने जोर देकर कहा कि इस कदम से किसानों, व्यापारियेां तथा श्रमिकों को लाभ होगा।

मोदी ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिये नोटबंदी के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि देश के सामने नकदीरहित भुगतान को अपनाने का ऐतिहासिक अवसर है।

Similar News