SwadeshSwadesh

लगभग एक दशक के बाद हुआ दबोह में भव्य रामलीला का आयोजन

Update: 2016-12-07 00:00 GMT

उमड़ रहा है भक्तो का भारी जनसैलाब
 

दबोह (वे.प)।  नगर दबोह के मंडी प्रांगण में बजरंग मंडल द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है रामलीला में मध्यप्रदेश एबं उत्तरप्रदेश से प्रसिद्ध अभिनय करने बाले कलाकारों को आमंत्रित किया गया है बीते रोज राम बनवास का चित्रण किया गया जिसमे बनबास के समय जब राम लक्ष्मण ने बन के लिये प्रस्थान किया तो राजा दशरथ और कैकई के संबाद ने भक्तो के आँखों में आशु भर दिए आगे केवट सम्बाद राम जी और भक्त केवट का मनमोहक दृश्य व् उनके बीच गंगा पार करने के लिए भगवान राम के भरोसे के बाद केवट उन्हें गंगा पार करने के लिए अपनी नाव में बिठाया और इस कटाक्ष अभिनय को दर्शको ने घंटो तक अपनी जगह नहीं छोड़ी और दर्शको ने इस अनोखे संवाद को खूब सराहा  रामलीला में भगवान राम का अभिनय विटू शर्मा बनारस,लक्ष्मण का गोलू शर्मा बाँधा,बही केवट का अभिनय  पप्पू महाराज सोमई द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दबोह नगर के समाज सेवी पहुच रहे है ।

इन लोगो का एक मत जब हमारे नगर में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होंगे हमारे नगर में एक दूसरे के प्रति प्रेम जीवित रहेगा रामलीला का मुख्य उदेश्य है की श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारो और सत्य के मार्ग पर प्रथक रहे इसलिए जगह जगह इनका आयोजन होता है दबोह की गौरब मयी जनता न्याय प्रिय है जिससे हमारे नगर में आज तक नफरत की भावना ने जन्म नही लिया जनता ने हमेसा बाहर के संस्कार वान कलाकारों को सम्मान दिया है रामलीला में हास्य कलाकार टुल्लन सन्यासी ढेहरी झाँसी,एबं निर्तीका पूजा रानी बॉम्बे एबं गुंजजन रानी लखनऊ के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जा रही है ऐसे में ग्रामीण अंचल से सैकड़ो की संख्या में भक्तो का भारी जनसैलाव देखने को मिल रहा है यह जानकारी लबली महाराज,बैकुंठ गोस्वामी एबं रामलीला के सयोंजक अखिलेश ठेकेदार द्वारा दी गयी ।

Similar News