रैना ने किया अभ्यास

Update: 2016-12-06 00:00 GMT


नासिक।
उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच होने वाले रणजी ट्राफी मुकाबले से पूर्व विरोधी कप्तानों सुरेश रैना और इरफान पठान ने नासिक जिला क्रिकेट संघ (एनडीसीए) मैदान पर अभ्यास किया।

चार दिवसीय रणजी मैच सात दिसंबर से शुरू होगा। एनडीसीए अधिकारियों ने बताया कि दोनों टीमें शहर पहुंच चुकी है और रैना तथा पठान सहित अन्य क्रिकेटरों ने सुबह मैदान पर अभ्यास किया। अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने और उनके साथ

Similar News