SwadeshSwadesh

जया के अंतिम दर्शन को उमड़ा सैलाब

Update: 2016-12-06 00:00 GMT

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो गया है। देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है। 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली। जयललिता का पार्थिव शरीर फिलहाल राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जहां जयललिता को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के अधिकतर नेता जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। पूरे राज्यभर में माहौल गमगीन बना हुआ है।

इधर, तमिलनाडु की दिवगंत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद वित्त मंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जयललिता के निधन के कुछ ही घंटों के भीतर पन्नीरसेल्वम को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के विधायक दल का नेता चुना गया। उन्हें बाद में राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पन्नीरसेल्वम तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

Similar News