SwadeshSwadesh

भारतीय बाजार में 8 दिसंबर को पेश होगा अल्काटेल आइडल4

Update: 2016-12-06 00:00 GMT


नई दिल्ली।
मोबाइल निर्माता कंपनी अल्काटेल भारतीय बाजार में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पेश करनें वाली है।  अल्काटेल आइडल 4 नाम से पेश किया जाने वाला यह स्मार्टफोन 8 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को एक VR हेडसेट के साथ पेश किया जाएगा।

स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले से लैस किया गया है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ​चिपसे से लैस किया गया है। यह स्मार्टफ़ोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा दिया जा रहा है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

इंटरनल मैमोरी की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं बात करें फोन की रैम की तो इसमें 3जीबी रैम दी गई है।  

स्मार्टफोन में 2610एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि क्विक चार्जर जैसे फीचर्स के साथ लैस है। इसके सामान्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 4G LTE, NFC और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल है।

Similar News