SwadeshSwadesh

एक कविता ....नववर्ष नये हाव -भाव

Update: 2016-12-31 00:00 GMT
 
नववर्ष नये हाव -भाव 
नये अंदाज नये ग्यानालोक के 
इन्द्रधनुषी परिवेश मे सजा -संवरा 
अथाह /अजस्र ऊर्जा का प्रवाह लिए 
कुछ कर गुजरने की प्रेरणा लिए 
ग्लोबल विलेज एवं डिजिटल इन्डिया की 
आभा से मंडित पधारा है ।
हमारे गांव /कस्बे /शहर 
जल /थल /नभ /झोपड़ी व महल मे ।
जगा रहा है नये नये सपने 
छोटे -बड़े /सभी जनो मे ।
जगा रहा है हमे /स्वार्थ की उन्माद की 
गहरी नींद से /धर्मान्धता से। 
कह रहा है -भूल गये अपनी सांस्कृतिक जड़े 
सभ्यता का उन्नयन । और 
जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी की महिमा को 
और लिप्त हो गये अराष्ट्रीय /अमानवीय गतिविधियो मे ।
आओ  अब भूलसुधार करे /भूल जाये परस्पर बैरभाव 
ईर्ष्या द्वेष नफरत को।
गर्व करे स्वराष्ट्र पर स्वभाषा पर और रिषयो पर।
परम्परा निबाहे मूल्यो की /मानवीयता की 
परदुखकातर बने /परोपकारी बने ।
कुछऐसा गढे /जो सराहा जाता रहे युगो तक ।
छोड़ जाये पद चिह्न /आगामी पीढियो के लिए 
रच जाये /ब्रह्मांड सा अमिट कुछ ।
 
------
 
डॉक्टर डॉ अवधेश चंसौलिया ग्वालियर

Similar News