उज्जवला योजना में अवैध वसूली का आरोप

Update: 2016-12-27 00:00 GMT

झांसी। वार्ड क्रमांक 15 राजगढ़ बिजौली वीर के क्षेत्रावासियों ने प्रधानमंत्री उज्जवल योजना में घूस खोरी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर योजना का ठीक से क्रियावन्यन कराने की मांग की।

Full View Full View Full View Full View Full View

जिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में बताया कि वार्ड नं. 15 में राजगढ़ एवं बिजौली में प्रधानमंत्री द्वारा वर्तमान चलित योजना के अन्तर्गत यहां क्षेत्रवासियों ने योजनाकृत गैस सिलेण्डर हेतु फॉर्म भरे हुए है। जिसमें से कुछ लाभार्थियों का चयन कर गैस सिलेण्डर का वितरण किया जा रहा है। परन्तु वितरण के सापेक्ष उनसे रू. आठ हजार से दो हजार रूपये तक की मांग की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जो निर्धारित सरकारी शुल्क है, वहीं लिया जाए जो अवैध वसूली की जा रही है। कराकर चयनित लाभार्थियों को सिलेण्डर का वितरण किया जायें एवं अवैध करने वालो के विरूद्ध उचित की जायें।

इस मौके पर भारती, ऊषा, कु. सोनू ठाकुर, अनूप करौसिया, पूजा साहू, द्रोपती, कृष्णा, फरहीन हाशमी, राजेश, सपना यादव, विनीता प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Similar News