नगर उदय से भारत उदय को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ली बैठक

Update: 2016-12-27 00:00 GMT

नगर उदय से भारत उदय को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ली बैठक

दबोह । शासन की मंशानुसार भिंड जिलाधीश महोदय के निर्देशन में दबोह मुख्य नगर पालिका अधिकारी एन.आर खेंगर ने बैठक आयोजित की बैठक में गठित दल को ट्रेनिंग दी गई और उन्हें शासन दे द्वारा गरीबो की दी जा रही मूलभूत सुविधाओ के बारे में बताया गया कि हमे सर्वे के दौरान यह ध्यान रखना है कि कोई भी शासन की योजनाओ से पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से कहीं छूट न जाये क्यू कि सरकार द्वारा जो गरीबो के लिए योजनाएं चलाई जा रही है।

उसे हम पूरी तरह से लाभ देना चाहते हैं साथ उन्होंने गठित दल को बताया कि बीपीएल पात्रता की के नियमानुसार अगर आपको लगता है कि यह व्यक्ति अपात्र है तो आप उसे चिन्हित करें और चिन्हित करने के बाद नगर परिषद को अगवत कराएं जिससे अपात्र का नाम काट कर हम पात्र को बीपीएल का लाभ दे सके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर दबोह में 1518 बीपीएल कार्डधारी हैं जिनमे से कई अपात्र है जिनको हमे इस सूची से बाहर निकालना है और पात्रो को लाभावन्तित करना है ।

ऐसा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एन.आर खेंगर ने कहा इसी के साथ बैठक में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण खटीक ने भी गठित दल को बताया की नगर में कोई भी गरीब ब्यक्ति शासन की योजनाओ का लाभ लेने से पीछे न रहे जिसके लिए हमे आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है अगर आपको लगता है की आपके घर के आस पास कोई ऐसा गरीब ब्यक्ति रहता है जो शासन की योजनाओ से कोसो दूर है तो उस ब्यक्ति के बारे में आप हमारी परिषद के किसी भी कर्मचारी को अगवत कराएं जिससे उसे हमे शासन की योजनाओ का भरपूर लाभ दिला सके इसी के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों की भी बैठक आयोजित की जिसमे सफाई कर्मचारियों को आदेशित करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार से नगर के हर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है जिसमे किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जायेगी लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी की बेतन काट दी जायेगी इसलिए आप लोग सफाई पर विशेष ध्यान दें और लोगो को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत जागरूक करें।

***

और पढ़े ....

लहार विधायक डॉ.गोविन्द सिंह ने किया सी.सी रोड और पार्क का भूमिपूजन

 

Similar News