SwadeshSwadesh

लीबियाई विमान हाईजैक: सभी 118 यात्री छूटे, अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर

Update: 2016-12-24 00:00 GMT

लीबियाई विमान हाईजैक: सभी 118 यात्री छूटे, अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर

माल्टा में विमान हाईजैक करने वाले सभी अपहरणकर्ताओं ने सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही सभी 118 यात्री सुरक्षित छुड़ाया जा चुका है। यह जानकारी माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट ने ट्वीटर पर ट्वीट करके जानकारी दी। इससे पहले टाइम्स ऑफ माल्टा की खबर के अनुसार, विमान हाईजैक करने वाले अपहरणकर्ता ने खुद को गद्दाफी समर्थक बताया था। उन्हीं में से एक अपहरणकर्ता के पास हैंड ग्रेनेड होने की खबर थी। जिस वजह से यात्रियों को डराकर उन्होंने एयरबस ए320 विमान को हाईजैक किया।

माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट ने लीबियन पीएम फैज-अल-सेराज से भी बातचीत की थी। माल्टा के सुरक्षा एजेंसियों के स्थानीय अधिकारी ने अपहरणकर्ताओं से बातचीत करके विमान में फंसे हुए लोगों को छुड़ाया। अपहरणकर्ताओं से बातचीत करने के बाद सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों को यात्रियों को छुड़ाने में सफलता मिली। माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 118 यात्रियों को छुड़ा लिया गया है। माल्टा के पीएम मस्कट ने ट्वीटर के जरिए विमान हाईजैक से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे थे।

Similar News