आग में जिन्दा जला रिक्शा चालक

Update: 2016-12-23 00:00 GMT

शॉर्ट सर्किट से लगी मकान में आग, बस्ती के लोगों ने बाहर निकाला शव

आगरा। नाला मोतीकटरा में बुधवार की रात को अचानक एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई। लपटों ने घर में सो रहे अधेड़ को भी घेर लिया। वह आग से बच नहीं पाया और जिन्दा जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बस्ती के लोगों के साथ आग पर काबू पाया और उसके शव को बाहर निकाला। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नाला मोतीकटरा में राजकुमार का मकान है। उसके मकान में रिक्शा चालक इटावा निवासी भगवान दास कई वर्षों से किराए पर रह रहा है। रात दो बजे के करीब घर में अचानक आग लग गई। घर में लकड़ी के तख्ते रखे थे। लकडिय़ों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटों में पूरा घर घिर गया। भगवान दास घर में ही घिर गया। बस्ती के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए।

आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए, लेकिन रिक्शा चालक की जिन्दगी को नहीं बचा सके। उसकी जिन्दा जलकर मौत हो गई। एमएम गेट पुलिस ने शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया। इटावा के उसके परिजनों के बारे में जानकारी कर सूचना दी गई। रामकुमार का परिवार भी यहां नहीं रहता है, लेकिन सूचना मिलने पर वे लोग भी आ गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टिया शॉट सर्किट बताया गया है।

Similar News